रविवार, अप्रैल 21, 2013

तुम अकेले नहीं हो








ख़ामोशी ने दबे पाँव आकर 
बुद-बुदाया कि तुम अकेले नहीं हो. 

रास्ते ने मिलकर हाथ थामा 
और बताया कि तुम अकेले नहीं हो. 

समन्दर ने भिगा के पाँव 
एहसास दिलाया कि तुम अकेले नहीं हो. 

फिजा ने सहलाके बालों को 
जताया है की तुम अकेले नहीं हो. 

फूलों की सुगंध ने महकाया 
और समझाया है कि तुम अकेले नहीं हो. 

बारिश की बूंदों ने भिगोया 
और सिखाया की तुम अकेले नहीं हो. 

--नीरज