रविवार, फ़रवरी 22, 2009

अन्तिम हार

टप टप बूंदों की आवाज़ सुनाई देती है,
आंसू की हर बूँद लहू दिखाई देती है!
दायें हाथ में खंजर बाएँ पे धार दिखाई देती है,
टप टप बूंदों की आवाज़ सुनाई देती है....!

धीरे धीरे आती है बेहोशी सी, मद होशी सी,
ठंडक बढती जाती है, कोहरा छाता जाता है,
यादें आती जाती हैं, जीने की याद दिलाती जातीं हैं!
टप टप बूंदों की आवाज़ सुनाई देती है,
आंसू की हर बूँद लहू दिखाई देती है!

ठंडी अमावस की रात है, कुछ पल बस और हैं,
कठपुतली ये रूह अब न और है!
टप टप बूंदों की आवाजें अब न और है,
चीखों का विस्तार है, सन्नाटा अब न और है!

हर एक बूँद लहू की आंसू से चार हुई।
एक बुजदिल की ये आखरी हार हुई.....!!!!
-- नीरज

शनिवार, फ़रवरी 14, 2009

यादें

बैठ के वो हम दोनों का बेमतलब पहरों हँसना,
तेरी वो खिली खिली मुस्कराहट आज भी मुझे याद है!

तुझे छूने पे शर्मा के वो ख़ुद में ही सिमट जाना तेरा,
तेरी आंखों में वो प्यार की चमक आज भी मुझे याद है!

मिलने के लिए तेरा वो चोरी से निकलना,
घर से फ़ोन आने पे तेरा वो घबराना आज भी मुझे याद है!

जुदाई का दिन भी नहीं भूला में अभी तक,
तेरे मोती तो नहीं चुने मैंने पर तेरी सिसकियाँ आज भी मुझे याद हैं!

मंगलवार, फ़रवरी 03, 2009

मिट्टी का घर

ये कविता समर्पित है मेरे स्वर्गीय दादाजी एवं दादीजी को जिन्हों ने ये घर बनाया था और मैंने और मेरे भाइयों ने कई गर्मियों की छुट्टियाँ उनके साथ यहाँ पर बितायीं.
************************************************************************************

पौ फटा करती थी फ़िर एक नई सुबह हुआ करती थी,
श्वेत किरणों, बैलों की घंटी से फ़िर एक उज्वल दिन की शुरुआत हुआ करती थी !

खाट पे सोया करते थे, कम्बल को ओड़ा करते थे,
जाड़ा सुबहे बहुत सताता था, तब चाय का प्याला याद आता था !
कुँए पे नहाया करते थे, इमली पे खेला करते थे,
ज्यों-ज्यों दिन ढलता जाता था, कृष्ण धवल को ग्रस्ता था !
संध्या प्रभात का मंज़र फ़िर दोहराती थी,
घंटियों का स्वर, धूल का गुबार वो घर फ़िर महका देती थी !
वो घर था मिट्टी का, छप्पर की थी छत....!

पर अब ये मंज़र बस एक सपना है, वो घर अब न अपना है,
वीरान पड़ा है वो घर अब भी, उस घर में अब शाम ढली है !
लौटा नहीं है कोई मवेशी, घंटी का स्वर वीरान पड़ा है !
लीपा करतीं थीं दादी जिसको, तीन कमरे और एक रसोई थी जिस में,
अब आधी दीवारें खड़ी हुईं हैं, आँगन भी वीरान पड़ा है !

पौ फटती नहीं है, रात जाती नहीं है,
वीरान पड़ा है, थका खड़ा है,
वो मिट्टी का घर, बिन छप्पर की छत !!!

------- Written on 20/11/2003

अनगिनत यादें अब भी दफन हैं इस मकान के आघोष में, जो बाहर चबूतरा और एक कमरा था, सुना है अब वहां पर कोई राहगीर नहीं बैठा करता, वहां से गुज़र कर सड़क अब शहर को जाया करती है!
और 5 मीटर मोटा इमली का पेड़ भी नसतो-नाबूत हो चुका है, कुछ लकडियाँ गांवों के घरो में जल चुकी हैं तो कुछ शहर के बाज़ार में बिक चुकी हैं !

---- नीरज भार्गव