टप टप बूंदों की आवाज़ सुनाई देती है,
आंसू की हर बूँद लहू दिखाई देती है!
दायें हाथ में खंजर बाएँ पे धार दिखाई देती है,
टप टप बूंदों की आवाज़ सुनाई देती है....!
धीरे धीरे आती है बेहोशी सी, मद होशी सी,
ठंडक बढती जाती है, कोहरा छाता जाता है,
यादें आती जाती हैं, जीने की याद दिलाती जातीं हैं!
टप टप बूंदों की आवाज़ सुनाई देती है,
आंसू की हर बूँद लहू दिखाई देती है!
ठंडी अमावस की रात है, कुछ पल बस और हैं,
कठपुतली ये रूह अब न और है!
टप टप बूंदों की आवाजें अब न और है,
चीखों का विस्तार है, सन्नाटा अब न और है!
हर एक बूँद लहू की आंसू से चार हुई।
एक बुजदिल की ये आखरी हार हुई.....!!!!
-- नीरज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके विचार एवं सुझाव मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं तो कृपया अपने विचार एवं सुझाव अवश दें. अपना कीमती समय निकाल कर मेरी कृति पढने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.