ख़ामोशी ने दबे पाँव आकर
बुद-बुदाया कि तुम अकेले नहीं हो.
रास्ते ने मिलकर हाथ थामा
और बताया कि तुम अकेले नहीं हो.
समन्दर ने भिगा के पाँव
एहसास दिलाया कि तुम अकेले नहीं हो.
फिजा ने सहलाके बालों को
जताया है की तुम अकेले नहीं हो.
फूलों की सुगंध ने महकाया
और समझाया है कि तुम अकेले नहीं हो.
बारिश की बूंदों ने भिगोया
और सिखाया की तुम अकेले नहीं हो.
--नीरज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके विचार एवं सुझाव मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं तो कृपया अपने विचार एवं सुझाव अवश दें. अपना कीमती समय निकाल कर मेरी कृति पढने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.