बुधवार, मई 23, 2012

गुमनाम





कई ऐसे लोग हैं जिनकी वजह से हमारे देश को एक नई पहचान मिली पर.......एवज़ में उन्हें सिर्फ गुमनामी के काले साए मिले.......
******************************************

तरंग उठी फिर
भोर भई,
सप्तक नाच
मद-मस्त हुई.

कुछ चेह्के,
कुछ महके,
लगने लगे,
तबले पे ठेके.

कुछ नाम मिले,
गुमनाम मिले.
जो मिले कहीं,
वो खाख मिले.

स्याह रात खिली,
पहचान मिली,
सब भूल गए,
वो पहचान मिली.

लाचारी की गलिओं में,
बहरों की इस बस्ती में.
डूब गए अरमान सभी,
बिन पतवार की कश्ती में.

--नीरज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके विचार एवं सुझाव मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं तो कृपया अपने विचार एवं सुझाव अवश दें. अपना कीमती समय निकाल कर मेरी कृति पढने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.