शनिवार, अगस्त 15, 2009

आज़ाद देश है मेरा यारों

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस पर बहुत बहुत बधाई.




यहाँ आग लगी है भबक-भबक
यहाँ जाम चले हैं छलक-छलक.

बीते हैं दिन वो नारों के,
लहू में बहते अंगारों के,
सूखे हैं मेहनत के रेले,
यहाँ रात चली है चमक-चमक.

यहाँ आग लगी है भबक-भबक
यहाँ जाम चले हैं छलक-छलक.

सूख हरी-हर ईंट उगी है,
धुँए की चादर बहुत बड़ी है,
महंगाई के हैं छाले,
यहाँ चाँद छुपा है दुबक-दुबक.

यहाँ आग लगी है भबक-भबक
यहाँ जाम चले हैं छलक-छलक.

आकाश को छूकर आये हैं हम,
परमाणु शक्ति कहलाये हैं हम,
खुशियों के मौके हैं सारे,
यहाँ ढोल बजाओ धमक-धमक

यहाँ आग लगी है भबक-भबक
यहाँ जाम चले हैं छलक-छलक.

चश्मदीद है सूली चढ़ता,
जेल के बहार खूनी रहता,
आज़ाद देश है मेरा यारों,
यहाँ नाचो गाओ ठुमक-ठुमक.

यहाँ आग लगी है भबक-भबक
यहाँ जाम चले हैं छलक-छलक.

--नीरज

1 टिप्पणी:

  1. चश्मदीद है सूली चढ़ता,
    जेल के बहार खूनी रहता,
    आज़ाद देश है मेरा यारों,
    यहाँ नाचो गाओ ठुमक-ठुमक.

    आकाश को छूकर आये हैं हम,
    परमाणु शक्ति कहलाये हैं हम,
    खुशियों के मौके हैं सारे,
    यहाँ ढोल बजाओ धमक-धमक
    gr888888888 niraj ,bahooot badiya ...dono hi pahlo bahut sacche or aacche lage ....but i realy wish tum agle independencday par is geet ko ek pehlo me likh pao..
    happy independencday with best wishes

    जवाब देंहटाएं

आपके विचार एवं सुझाव मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं तो कृपया अपने विचार एवं सुझाव अवश दें. अपना कीमती समय निकाल कर मेरी कृति पढने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.