काश के एक रोज़ यूँ
ही तू मुझे मिली होती,
रख लेता तुझे संभाल के
सहेज के, मेह्फूस कर के.
तू न आई अपनी सौतेली
बहन को भेज दिया.
वो जब-जब आई मैंने
दरवाज़ा नहीं खोला,
सदा तेरा ही इंतज़ार किया.
और एक रोज़ खुद ही
उसको बुला लिया.
मुझे क्या पता था की
उसके आने पर ही तू आएगी,
तेरी पायजेब की आवाज़
कानों में जब गूंझी तब तक
देर हो चुकी थी.
तेरी सौतेली बहन
मुझ पे हावी हो चुकी थी.
हर रिस्ता कतरा कलाई से
खून का किस्मत को रो रहा था.
तू चौखट के उस पार थी,
मैं चौखट के इस पार सो रहा था....
सोचा था तेरी सौतेली बहन "मौत"
के साथ तू भी मिल जायेगी,
पर ए "ख़ुशी" तू उस दिन भी
चौखट के पार ही रह गयी,
और मैं चौखट के इस पार ही सो गया....
--नीरज
क्या बात है, वाह!
जवाब देंहटाएंwaah waah waah kya baat hai ....shuru me padhte padhte laga ye kha do behno ke beech fas gaye bechare.hahha .......but last tak padhkar to maja aa gaya .....
जवाब देंहटाएंWah Neer Is baar to poetry ka tashan hi different hai.....but ye andaaz bahut achcha laga.....likhte rahiye
जवाब देंहटाएंKya baat, kya baat, kya baat!!
जवाब देंहटाएंलाजवाब..
जवाब देंहटाएं