रात की गहराई में जाने कहाँ
रोज़ फिरता हूँ दर-बदर,
छीनली हैं नींद मेरी जहान
ने आँखों से इस कदर.
ख्वाबों को आँखों में संजोय,
सहेज के रखा है कब से.
सरहद पलकों की पार न करदे,
बहलाया है उनको शब से.
सजदा मेरा ये आखरी है तुझसे,
आतिश ने मेरे ख्वाब जलाए हैं.
अगर आओ कभी कब्र पे मेरी,
निशानी है जहाँ ज़िन्दगी मुस्कुराए है...
--नीरज
tooo good ji tooo good:) par yaar last line nahi samjh aayi nishaani hai jahan* :(
जवाब देंहटाएंThnax Vandana. :)
जवाब देंहटाएंAb samajh aa gaya na last line ka matlab....hehehe :D
hhaaahhaha haanji aa gaya :) hehee
जवाब देंहटाएं