शनिवार, अप्रैल 18, 2009

हिन्दी

अंग्रेजी देखि सूट-बूट में
हिन्दी भर्ती पानी
जो बोले अंग्रेजी में
वो ही होता ग्यानी।

A B C सब ने हैं जाने
बिरले ही जाने वर्ण माला।
सब जानें Tense & Pronoun
कितने जपते काल व सर्वनाम की माला?

--नीरज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपके विचार एवं सुझाव मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं तो कृपया अपने विचार एवं सुझाव अवश दें. अपना कीमती समय निकाल कर मेरी कृति पढने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.