भरपाया हूँ खींच तान से
अब नहीं झिलते तुम मुझको
लाज करो कुछ लाज करो
राष्ट्रीय संपत्ति न तुम
यूँ बरबाद करो.
काश के होती लक्ष्मणरेखा,
या आती कोई Hit, mortein ऐसी
हर सड़क, गली,
कूचे पे लगवाता
ये मुल्क रोज़ 10 से न सही
1 से तो निजात पा ही जाता.
रोज़ कुछ नया इजाद
करना फिर भी पड़ता
क्योंकि लोग कहते हैं
कॉक्रोच और मच्छर
जल्दी अभ्यस्त हो जाते हैं.
--नीरज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके विचार एवं सुझाव मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं तो कृपया अपने विचार एवं सुझाव अवश दें. अपना कीमती समय निकाल कर मेरी कृति पढने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.